15. हमारे चारों ओर वायु


अभ्यास


Q1. वायु के संघटक क्या हैं?

उत्तर : नाइट्रोजन 76% और ऑक्सीजन 23% गैसें है जो मिलकर वायु का 99% भाग बनाती हैं। शेष 1% में कार्बन डाइऑक्साइड, कुछ अन्य गैसें, जलवाष्प तथा धूल के कण होते हैं | 

Q2. वायुमंडल की कौन-सी गैस श्वसन के लिए आवश्यक है?

उत्तर : ऑक्सीजन गैस श्वसन के लिए आवश्यक है |  

Q3. आप यह कैसे सिद्ध करेंगे कि वायु ज्वलन में सहायक होती है।

उत्तर : जब हम जलती हुई मोमबत्ती को किसी बड़े काँच के गिलास से ढक देते हैं तो मोमबत्ती तुरंत बंद बुझ जाती है ऐसा जलती हुई मोमबत्ती के वायु से संपर्क टूट जाने के कारण होता है | वायु का एक घटक ऑक्सीजन किसी भी पदार्थ के जलने में सहायक है | अत: हम कह सकते हैं कि वायु ज्वलन में सहायक है | 

Q4. आप यह कैसे दिखाएँगे कि वायु जल में घुली होती है?

उत्तर : जब किसी पात्र में जल उबाला जाता हैं इसके भीतर छोटे - छोटे बुलबुले दिखाई देते हैं| ये बुलबुले पानी उबलने से पहले दिखाई देते हैं| ये निश्चित ही वायु के बुलबुले होते हैं इससे प्रकट होता हैं कि जल में वायु घुली होती हैं| 

Q5. रुई का ढेर जल में क्यों सिकुड़ जाता है?

उत्तर: रूई का ढेर जल में सिकुड़ जाता हैं क्योंकि जल में इसकी साड़ी हवा निकल जाती हैं| इसकी परतें आपस में चिपक जाती हैं, इसलिए ढेर सिकुड़ जाता हैं|

Q6. पृथ्वी के चारों ओर की वायु की परत -------------- कहलाती है।

उत्तर: वायुमंडल|

Q7. हरे पौधें को भोजन बनाने के लिए वायु के अवयव -------------- की आवश्यकता होती है।

उत्तर: कार्बन - डाईऑक्साइड|

Q8. पाँच क्रियाकलापों की सूची बनाइए, जो वायु की उपस्थिति के कारण संभव है।

उत्तर: (i) निष्पावन

(ii) बादल की सरंचना

(iii) श्वसन

(iv) प्रकाश सश्लेष्ण

(v) वाष्पोत्सर्जन

(vi) पक्षियों का तोड़ना

Q9. वायुमंडल में गैसों के आदान-प्रदान में पौधे तथा जंतु एक-दूसरे की किस प्रकार सहायता करते हैं? 

उत्तर: प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया में पौधें कार्बन डाईऑक्साइड ग्रहण करते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं| जन्तु ऑक्सीजन को श्वसन के रूप में ग्रहण करते हैं और कार्बन डाईऑक्साइड को छोड़ने हैं जो पुन: भोजन के निर्माण के लिए पैधों द्वारा प्रकाश संश्लेषण के लिए इस्तेमाल की जाती हैं|

इस प्रकार वायुमंडल में पौधें और जंतु, गैसों के आदान - प्रदान एक - दुसरे की सहायता करते हैं|